आजमगढ़: 162 अनुदेशकों को मिली मनपसंद स्कूलों में तैनाती

आजमगढ़: 162 अनुदेशकों को मिली मनपसंद स्कूलों में तैनाती


परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षा अनुदेशकों के स्थानांतरण के लिए बुधवार को विकास भवन में काउंसिलिंग की गई। इस दौरान 208 अनुदेशकों ने काउंसिलग कराई। इसमें से 162 अनुदेशकों का मनपसंद विद्यालयों में स्थानांतरण की स्वीकृति दी गई।


जिले में परिषदीय विद्यालयों में वर्षों से स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक,कला शिक्षा अनुदेशक, कार्यानुभव शिक्षा अनुदेशक मामूली मानदेय सात हजार रुपये मासिक पर तैनात हैं। जिले में लगभग नौ सौ अनुदेशक तैनात हैं। पैतृक गांव से दूर के विद्यालयों में तैनाती किए जाने से उन्हें परेशानी हो रही थी। ऐसे में शासन ने इनके लिए नई स्थानांतरण नीति लागू की है। स्थानांतरण के लिए सभी अनुदेशकों से आवेदन पत्र मांगा गया था। 208 अनुदेशकों ने आवेदन किया था। बुधवार को सुबह ही विकास भवन पर आवेदनकर्ताओं की विद्यालयवार सूची चस्पा कर दी गई थी। स्थानांतरण और काउंसलिंग कराने के लिए अनुदेशक सूची में अपना नाम देखते रहे। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे से सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में गठित टीम ने काउंसिलग की प्रक्रिया शुरू की। शाम चार बजे तक 208 अनुदेशकों ने काउंसिलग कराई।


बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि स्थानांतरण के लिए दिव्यांगों, महिलाओं को वरीयता दी गई। सभी आवेदकों से तीन-तीन विद्यालयों का विकल्प मांगा गया था। इस आधार पर 162 अनुदेशकों का उनके पसंद के विद्यालयों पर स्थानांरण कर दिया गया है। अगले चरण में बाकी अनुदेशकों को मौका दिया जाएगा।